आईआईटी क्या है तैयारी कैसे करें

आईआईटी क्या है तैयारी कैसे करें – इंजीनियरिंग स्टूडेंट से जब आप इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बात करेंगे तो वो पहला Suggestion आईआईटी को ही देते हैं IIT यानि की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान , अभी भारत में वर्तमान में 23 IIT कॉलेज है पहला IIT कॉलेज IIT खड़गपुर है जो 1951 में स्थापित हुआ था जो पश्चिम बंगाल में स्थित है, आज की इस पोस्ट में बतानेवाला हूँ IIT एग्जाम का क्या योग्यता है और प्रवेश कैसे करते हैं IIT कॉलेज में |

आईआईटी भारत का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है इन संस्थानों में हर साल लाखों स्टूडेंट इंजीनियरिंग की पढाई करते हैं पढाई कम्पलीट होने के बाद फेसबुक गूगल माइक्रोसॉफ्ट इनफ़ोसिस टाटा ग्रुप अडानी ग्रुप जैसे बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट यानि की जॉब मिलता है बड़ी बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट लाखों रुपये में मिलता है अभी हाल ही में मेरा मामा का बेटा विवेक IIT बॉम्बे से BTech मैकेनिकल इंजीनियरिंग से कम्पलीट किया है उसे 22 लाख रूपया पैकेज मिला है जिस कंपनी में उसे पैकेज मिला है वो थाईलैंड की कंपनी है वर्तमान में बेंगलुरु में जॉब कर रहा है |

IIT में प्रवेश करने के लिए आपको 12TH में PCM फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ से होना चाहिए इसके साथ ही 75% मार्क्स भी होना चाहिए उसके बाद आप JEE मैन एग्जाम फॉर्म फील करके एग्जाम में बैठ सकते हैं जेईई मैन्स एग्जाम राष्टीय स्तर का एंट्रेंस एग्जाम है | JEE मेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप NIT IIIT LPU चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और भी बहुत से कॉलेज से BTech कर सकते हैं ये एग्जाम NTA यानि की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करती है जेईई मेंस का एग्जाम सालभर में दो बार है यह एग्जाम जनवरी अप्रैल में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है JEE MAIN एग्जाम क्लियर कर लेने के बाद आप IIT में एडमिशन नहीं ले सकते हैं बल्कि NIT, IIIT, VIT, MNNIT में एडमिशन ले सकते हैं IIT में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Advanced एग्जाम क्लियर करना होगा |

Exam Fee :- JEE Main Gen/OBC (Male) :- 650 रुपये
Gen/OBC (Female) :- 325 रुपये
SC/ST/PWD(Female) :- 325 रुपये

             JEE Advanced -  Gen/OBC :- 3000 रुपये 
                                        SC/ST/PWD :- 1500 रुपये 

IIT एग्जाम के लिए स्मार्ट तयारी कैसे करें :-

सबसे पहले सिलेबस को समझें
सबसे पहले सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और समझने की कोशिश करें फिर सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी की रणनीति बनायें जेईई मैन्स और जेईई एडवांस्ड दोनों ही एग्जाम का सिलेबस लगभग सामान है |

Syllabus JEE MAIN MODE :- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
NO OF SECTION :- 2
Duration :- 3 Hour
LANGUAGE :- HINDI, ENGLISH…..

                                    Section A                Section B (Numerical Value )          Marks 
                                    No Of Q                   No Of Q

Subject Math 20 5/10 100
Physics 20 5/10 100
Chemistry 20 5/10 100
Total 300 Marks

स्ट्रेटेजी और शेड्यूल बनाकर पढाई करें –
दिनभर लगातार पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक टाइम टेबल बनाना है अपनी क्षमता और समय अनुसार इफेक्टिव स्ट्रेटेजी बनाये इसके साथ ही डेली और वीकली टारगेट बनायें और उसे हर हाल में पूरा करने की कोशिश करें |

एनसीआरटी किताब पढ़ें –
IIT की शुरूआती तैयारी (11TH क्लास से ) के लिए NCERT किताबों से शुरू करें ये बेसिक तयारी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है |

पिछले साल के प्रश्न हल करें –
परीक्षा पैटर्न जानने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें इससे पता चलेगा की कोण सा टॉपिक महत्वपूर्ण है और किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं |

Leave a Comment