क्रेडिट कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करें 2025 में –

credit card kya hai – क्रेडिट कार्ड होता क्या है जैसे की atm card होता है debit card होता है क्रेडिट कार्ड क्या है उसी तरह क्रेडिट कार्ड भी एक कार्ड होता है इन दोनों में अंतर ये है की debit card बैंक अकाउंट से लिंक होता है जबकि क्रडिट कार्ड किसी भी बैंक से लिंक नहीं होता है इसीलिए हम debit card से उतने ही पैसे खर्च कर सकते है जितने हमारे बैंक अकाउंट में होता है | क्रेडिट कार्ड जब बैंक जारी करता है तो हमें एक लिमिट मिलता है जो की 25000 रुपये से लेकर 300000 लाख रुपये तक की लिमिट होती है और वो लिमिट हमें 1 महीने के अंदर खर्च करने होते है जैसे की मेरे पास पंजाब नेशनल बैंक का एक क्रेडिट कार्ड है जिसमे हमें 41000 रुपये का लिमिट मिला है इस क्रेडिट कार्ड से हम एक महीने में 41000 रुपये खर्च कर सकते हैं |

क्रेडिट कार्ड किन लोगो को मिलता है –

  • आपके पास एक अच्छा income source होना चाहिए
  • आपके पास एक अच्छा बिज़नेस हो
  • cibil score अच्छा हो 500 से ऊपर

ये सभी आपके पास है तो आराम से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है | क

क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के दो तरीके होते हैं-

  • ऑनलाइन
  • ऑफलाइन

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जिस भी बैंक का आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर के अप्लाई कर सकते हैं जैसे की आप पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप PNB.in पर जाकर details fill करके अप्लाई कर सकते हैं |

ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सीधे बैंक में जाकर के ऑफलाइन फॉर्म fill करना होता है जैसे ही बैंक में जाकर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो एक महीने के अंदर आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड को जहाँ चाहें यूज कर सकते है |

क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे करते है –

जब बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है तो बैंक पहले से ही लिमिट फिक्स करके देता है जो 25000 रुपये से लेकर 300000 रुपये तक की होती है जो टाइम के साथ साथ ही बढ़ते रहता है जब मैंने पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया था तो उस समय इसकी लिमिट 65000 रुपये थी जितनी लिमिट बैंक फिक्स कर देता है उतना ही आप ऑनलाइन शॉपिंग में ,किसी को पेमेंट करने में या मशीन से पैसे निकालने में यूज कर सकते हैं अगर आप चाहें तो एटीएम से कॅश निकालने में भी यूज कर सकते है लेकिन एटीएम से कॅश निकालने में पेनल्टी लगनी शुरू हो जाती है इसलिए क्रेडिट कार्ड से कभी भी कॅश नहीं निकलना चाहिए क्रेडिट कार्ड से हमेसा ऑनलाइन पेमेंट ही करना चाहिए |

क्रेडिट कार्ड के फायदे –

  • अगर हमें इमरजेंसी में पैसे की जरुरत पड़ जाये और हम अपने फॅमिली से न मांग सकें या मांग भी लिए और न दे तो वैसी सिचुएशन में आप अपने क्रेडिट कार्ड से उतना पैसे निकालकर यूज कर सकते हैं और बाद में एक महीने बाद उसका बिल जमा कर सकते हैं |
  • जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इसमें आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं |
  • इससे जब आप पेमेंट करते हैं तो काफी छूट मिल जाती हैं जैसे की मैंने अभी अमेज़न से phone buy करने के लिए गया तो तो वहां पर पेमेंट ऑफर में अलग अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड का ऑफर शो करता है जिससे अगर आप क्रेडिट कार्ड के थ्रू पेमेंट करते हैं तो आपको 1000 -3000 रुपये तक का छूट मिल सकता है |

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

  • अगर आप बिल पे करने में लेट हो जाता है यानि की आपकी Due Date है 1 january अगर आप 1 january से पहले बिल पे नहीं करते हैं तब आपके ऊपर अच्छी खासी पैनल्टी लग जाती है और ओवर पैसे पे करने होते हैं |
  • क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से पैसे निकालते है तो पैसे निकलने के दिन से ही आपके ऊपर पैनलटी लगनी शुरू हो जाती है |
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है तो इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी व्यक्ति ट्रांसेक्शन बिना otp के कर सकता है और आपका खाता खली कर सकता है
  • क्रेडिट कार्ड के नंबर और पीछे लिखे cvv नंबर डालकर कोई भी पेमेंट कर सकता है बिना otp के सिर्फ नेशनल ट्रांसक्शन में otp आता है इंटरनेशनल ट्रांसक्शन में otp नहीं आता है |

इससे फिजूलखर्ची काफी होती है जैसे की अगर आपको कोई चीज नहीं भी खरीदनी है और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपके दिमाग में आएगा की चलो खरीद लेते है क्योंकि अभी तो बिल भरना नहीं हैं अगले महीने बिल पे कर देंगे एक महीने की टाइम है ना |

Leave a Comment