खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे 2025 में – अभी के समय में हमलोग मोबाइल के बिना जीने की सोच भी नहीं सकते, मोबाइल हम सभी के लिए इतना जरुरी हो गया है की हम अपने से ज्यादा मोबाइल की ख्याल रखते हैं आजकल 5g मोबाइल की डिमांड काफी हो गयी है 5g मोबाइल 10000 रुपये के लमसम में मिल जाता है अगर ऐसे में आपका मोबाइल चोरी हो जाता है मोबाइल में important data होने के कारन मोबाइल चोरी होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है , अगर आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसे में गूगल का एक एप्लीकेशन आपका काफी हेल्प कर सकता है इस एप्लीकेशन का नाम Find My Device है इस एप्लीकेशन के मदद से आप फ़ोन की लोकेशन देख सकते हैं ,फॉरगेट कर सकते हैं , लॉक कर सकते हैं , फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं और साथ ही साथ आप मोबाइल की डिस्प्ले पर कोई मैसेज भी शो कर सकते हैं |
खोया मोबाइल कैसे Track करें –
- अपने फ़ोन में प्लेस्टोरे ओपन करें | Click Here
- एप्लीकेशन आ जायेगा अपने फ़ोन में इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें उसके बाद ओपन करें |
- ओपन करने के बाद आपको उस Gmail Id से Login करना है जो खोये हुए फ़ोन में login था use किये थे लास्ट टाइम
- अगर आपके फ़ोन में एक से ज्यादा Gmailid लॉगिन है तो आपको उस Gmailid को सेलेक्ट करना है जो आपके खोये हुए फ़ोन में लॉगिन था |
- Gmail id और Gmail id का पासवर्ड एंटर करें उसके बाद signin पर click करें |
- Find My Device एप्लीकेशन में successful लॉगिन हो जायेंगे |
- आपके सामने मोबाइल फ़ोन की डिटेल्स और लोकेशन शो करने लगेगी यहाँ से आप खोये हुए फ़ोन की लोकेशन देख सकते हैं |
- निचे की ओर मोबाइल का नाम , बैटरी स्टेटस , नेटवर्क स्टेटस शो करेगा , निचे की ओर आप देख सकते है तीन ऑप्शन है |
- 1.playsound पर क्लिक करके अपने फ़ोन में साउंड प्ले कर सकते हैं जैसे की आपका मोबाइल आपके घर के अगल बगल या आपके आस पास गिर जाता है |
- तो playsound पर क्लिक करके अपने फ़ोन में आवाज सुन सकते हैं जिससे पता चल सकता है की आपका फ़ोन अभी कहाँ पर है |
- 2.Seucre Device पर क्लिक करके अपने मोबाइल फ़ोन को secure कर सकते हैं अपने खोये हुए मोबाइल की डिस्प्ले कोई मैसेज भेजकर शो कर सकते हैं साथ ही खोये हुए मोबाइल फ़ोन लॉक भी कर सकते है जैसे की कोई बंदा आपका फ़ोन चोरी कर लेता है या कहीं गिरा हुआ पाता है तो जब आप खोये हुए फ़ोन में मैसेज सेंड करेंगे तो फ़ोन में मोबाइल नंबर और मैसेज सामने वाला को शो करने लगेगा जिससे वो चाह कर भी आपका फ़ोन मिसयूज नहीं कर सकता है जब तक आपको फ़ोन नहीं लौटाएगा तब तक फ़ोन लॉक ही रहेगा |
- 3.Erase Device पर क्लिक करके अपने खोये हुए फ़ोन को फॉर्मेट कर सकते हैं फॉर्मेट कर देने के बाद आपका फ़ोन में फोटो ,वीडियो,ऑडियो ,सारा परमानेंट डिलीट हो जाता है |

नोट:- अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है तो आप अपने बगल के पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज करवा सकते हैं पुलिस आपसे मोबाइल नंबर,IMEI Number ID Proof जमा करने के लिए बोलेगी उसके बाद FIR दर्ज कर लेगी उसके बाद आपको पुलिस के तरफ से एक FIR नंबर दिया जायेगा कई बार IMEI Number से चोरी हुए फ़ोन को पुलिस ट्रैक कर लेती है | इस FIR नंबर के थोर थ्रू आप CEIR वेबसाइट पर कम्प्लेन करके फ़ोन को ब्लॉक करवा सकते है फिर जब आपको फ़ोन मिल जायेगा तो CEIR वेबसाइट पर आकर के फ़ोन को अनब्लॉक भी कर सकते हैं |
इस आर्टिकल में खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे और ब्लॉक कैसे करें पूरी जानकारी बताये हैं अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आयी हो तो एक प्यारा सा कमेंट जरूर करें जिससे मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद आपका |