जीवन बीमा कौन सा खरीदें –

जीवन बीमा कौन सा खरीदें -Term Insurance Plan एक तरह की insurance पालिसी है जो पालिसी धारक को जो एक साल के लिए कवरेज देती है अगर पालिसी धारक के साथ कुछ हो जाता है तो उसके नॉमिनी को मॉनिटरी बेनिफिट मिल जाता है जैसे की किसी ने 2 करोड़ रुपये का Term Insurance प्लान लिया हुआ है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसकी मृत्यु के बाद उसके फॅमिली या नॉमिनी को 2 करोड़ मिल जाएंगे |

Terms Insurance क्या है ?

यह एक लाइफ कवर है ये एक प्योर insurance है इसमें सिर्फ मृत्यु होने पर फायदा मिलता है एक उदारहण से समझने की कोशिश करें मान लीजिये आपकी उम्र 25 साल है और आपने 10 साल के लिए 2 करोड़ रुपये का term insurance खरीदा है तो इसके लिए आपको हर साल 6 हजार के आस पास प्रीमियम जमा करना होगा अगर इस पालिसी के प्रीमियम के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार या नॉमिनी को ये 2 करोड़ रुपये मिल जायेगा लेकिंन अगर 10 सालों तक पालिसी धारक सही रहता है मृत्यु नहीं हो पाती है तो जो आपने प्रीमियम जमा किया है उसके बदले में आपको कुछ भी नहीं दिया जायेगा |

Term Insurance प्रीमियम ये निर्भर करता है उम्र धूम्रपान और मौजूदा बिमारियों पर | जितनी कम आपकी उम्र होगी उतनी कम प्रीमियम आपको जमा करना होगा और अगर आपको धूम्रपान की आदत है तो तो ज्यादा प्रीमियम जमा करना होगा पेमेंट में आप singal, regular किसी भी मोड में दे सकते है अगर बात कवर अमाउंट की तो आपके एनुअल यानि की सालाना इनकम के 20 गुना आपको मिल सकता है उदाहरण से समझें अगर आपका एनुअल इनकम 3 लाख रुपये है तो आपको 60 लाख रुपये का कवर मिल जायेगा इसमें जॉइंट प्लान भी आता है पति और पत्नी दोनों कवर हो सकते हैं |

Term Insurance क्यों लेना चाहिए –

इसमें कई कारण हो सकते है जैसे की ये पॉलिसी आपके लोन को कवर करती है अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके ऊपर जो भी लोन है सभी कवर हो जाती है और फॅमिली के ऊपर किसी तरह का बोझ नहीं होगा बल्कि एक फाइनेंसियल हेल्प मिलेगा Terms Insurance में क्रिटिकल बीमारियां , परमानेंट डिसबलिटी और एक्सीडेंटल कवर भी की जा सकती है ये लाइफ insurance की सबसे सस्ती फॉर्म है इसमें लो प्रीमियम देना होता है और हाई कवर मिलता है इसमें सेक्शन 80 के तहत टैक्स में बेनिफिट भी मिल जाता है |

Terms Insurance प्लान कैसे खरीदें –

Terms Insurance प्लान आप ऑफलाइन किसी भी एजेंट से ले सकते हैं और आप ऑनलाइन policybazar.com से भी खरीद सकते हैं लेकिन ऑनलाइन खरीदने पर आपको ज्यादा बेनिफिट मिलेगा इसमें आपको 10 % का डिस्काउंट मिल जायेगा ऑफलाइन के तुलना में ऑनलाइन सस्ता मिलेगा ऑनलाइन में मल्टीप्ल प्लान एक ही जगह कम्पेयर करके एक बेस्ट प्लान चुन सकते हैं ऑनलाइन Terms Insurance खरीदने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है आप अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे खरीद सकते हैं इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर आना होगा Click Here

कैसे खरीदें Terms Insurance –

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल ओपन करें फिर सर्च बॉक्स में टाइप करें Policybazar.com फिर policybazar का वेबसाइट आ जायेगा उसपर क्लिक करें |
  • फिर Gender सेलेक्ट करें फिर date of birth , name , mobile number एंटर करेंगे फिर view plans पर क्लिक करें |
  • उसके बाद occupation टाइप पर क्लिक करके salaried या self employed पर क्लीक करें |
  • उसके बाद आप अपना annual Income सेलेक्ट करेंगे उसके बाद एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सेलेक्ट करें |
  • क्या आप स्मोकिंग करते हैं तम्बाकू चिबाते हैं Yes या No पर क्लिक करें |
  • आप अपना सिटी एंटर करें |
  • आपके सामने काफी सरे प्लान्स आ जायेंगे यहाँ पर आप देख सकते हैं यहाँ पर इन्शुरन्स कंपनी का नाम दिखेगा सेटलमेंट रेश्यो देख सकते हैं Bajaj Alianz का सेटलमेंट रेश्यो अभी 99.2 % है यानि की इसके पास जितने भी क्लेम आये हैं उसमें से 99.2 % को सेटल कर दिया है यहाँ पर अमाउंट आ जायेगा कितना पे करना है इसमें Monthly, Yearly दोनों पेमेंट ऑप्शन मिलता है अगर आप yearly pay करते हैं तो 5 % और बचा सकते हैं ऊपर की ओर yearly पर क्लिक करके yearly सेलेक्ट कर लेंगे yearly अमाउंट आ जायेगा किसी भी प्लान को कम्पेयर करने के लिए compare और क्लिक करके अलग अलग प्लान को एक जगह कम्पायर करके एक अच्छा प्लान अपने हिसाब से चुन सकते हैं जो भी प्लान खरीदना है Buy पर क्लीक करेंगे |
  • buy पर क्लिक करने के बाद लाइफ कवर , कवर टिल एज शो करेगा जो आपने choose किये हैं यहाँ पर Gender , Date of birth , mobile number शो कर रहा है |
  • निचे की ओर अपना नाम ईमेल ऑक्यूपेशन एनुअल इनकम एजुकेशन क्वालिफिकेशन एंटर कर देना है उसके बाद निचे की और प्रोसीड पर क्लिक करेंगे |
  • your details में अपने एरिया का पिनकोड सिटी एंटर करेंगे उसके बाद निचे की ओर proceed पर क्लिक करेंगे |
  • फिर review below details का ऑप्शन आएगा एक बार डिटेल्स को वेरीफाई कर लेंगे क्योंकि इसके बाद आप details की चेंज नहीं कर पाएंगे |
  • उसके बाद पेमेंट मोड का ऑप्शन आएगा पेमेंट आप नेटबैंकिंग upi क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के थ्रू कर सकते है पेमेंट करने के बाद पालिसी स्टार्ट हो जाएगी उसके बाद जो भी प्रीमियम फ्रीक्वेंसी आपने चूज किया है मंथली या इयरली आपको पे करते रहना है |

तो इस आर्टिकल में आपको समझ आ गया होगा की टर्म इन्शुरन्स क्या होता है क्या क्या फायदे हैं और आप इसका ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो एक कमेंट जरूर कीजियेगा क्योंकि आपके एक कमेंट से मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है |

Leave a Comment