नया लैपटॉप लेने से पहले इन 6 बातों का ध्यान रखना चाहिए-

नया लैपटॉप लेने से पहले इन 6 बातों का ध्यान रखना चाहिए- अगर आप लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए अगर आप विगनर हैं और आपको लैपटॉप के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं तो आपको इस आर्टिकल मैं कम्प्लीट जानकारी बताने वाला हूँ आपको किस काम के लिए लैपटॉप लेना है अगर आप सामान्य ब्राउज़िंग आर्टिकल लिखना, मेल करना , फिल्मे देखना ,सोशल मीडिया अकाउंट चलाना चाहते है तो नार्मल कॉन्फिग्रेशन का लैपटॉप आपकी इन सब जरूरतों को पूरा देगा , लेकिन अगर आप ग्राफिक से रिलेटेड काम करना चाह रहे है जैसे की फोटोशॉप एनीमेशन , वीडियो एडिटिंग या गेमिंग के लिए तो आपको हाई क्वालिटी लैपटॉप की जरूरत है हाई क्वालिटी लैपटॉप नार्मल कॉन्फिग्रेशन के तुलना महंगा पड़ता है यानि की अगर आप नार्मल लैपटॉप लेंगे तो 25000 रुपये के आस पास पड़ेगा और अगर हाई क्वालिटी का लैपटॉप लेते हैं तो 40000 से ऊपर पड़ेगा अगर आप AMAZON , FLIPKART से खरीदते है तो काफी छूट यानि की कैशबैक मिलता है CLICK HERE

इन 6 बातों का ध्यान जरूर रखे लैपटॉप खरीदने से पहले

  • 1.स्क्रीन – लैपटॉप में स्क्रीन का काफी अहम रोल होता है अगर आप अपने घर के लिए लैपटॉप ले रहे हैं जिसमे आपको पेंटिंग करना मूवी देखना , म्यूजिक सुनना पसंद है तो आपको बड़े स्क्रीन का लैपटॉप लेना चाहिए 15 इंच से 17 इंच के बिच का लैपटॉप अच्छा रहेगा अगर आप ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप ले रहे है जिसमे आपको अपने पास साथ में लेकर लैपटॉप चलना पड़ता है तो 15 इंच से कम का लैपटॉप लेना चाहिय्रे जिससे वलेपटोप ले जाने में कोई प्रॉब्लम न हो
  • 2 रैम (RAM) – मोबाइल के जैसा ही लैपटॉप में जितनी ज्यादा रैम हो उतनी ही ज्यादा अच्छी होती है छोटे छोटे काम के लिए 2GB से लेकर 4GB रैम सही होती है अगर आप सभी काम लैपटॉप से ही करते है जिसमें कई सॉफ्टवेयर जैसे की वीडियो एडिटिंग , हाईग्राफिक गेम है तो आपको कम से कम 8GB रैम का ही लैपटॉप खरीदना चाहिए
  • Processor – लैपटॉप में अपने काम को तेज करने के लिए लैपटॉप में एक अच्छे प्रोफेसर होना बहुत जरुरी है लैपटॉप में अगर आपको तेज स्पीड चाहिए जैसे की मॉडर्न कोर i3 i5 i7 i9 i11 i13 Processor वाला ही लैपटॉप लेना चाहिए अगर आपका वजट कम है तो intel की जगह प्रीमियम प्रोसेसर ले सकते है
  • Harddisk – हार्डडिस्क का भी अपडेट वर्जन 2025 में मार्केट में आ गया है जिसे SSD स्टोरेज भी कहते है हालाँकि हार्ड डिस्क कि तुलना में इसमें काफी कम स्टोरेज होता है लेकिन इसमें फ़ास्ट स्टोरेज मिलता है वहीं हार्डडिस्क स्टोरेज में 500 GB से लेकर 1TB तक ले सकते है |
  • Battery – लैपटॉप की बैटरी भी अलग अलग पावर बैकअप के साथ आती है 6 घंटे से लेकर 8 घंटे तक चलने वाली सबसे अच्छा माना जाता है ,अगर आप
    ड्राइविंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते है हमेशा आना जाना लगा रहता है तो आपको 6 से 8 घंटे बैटरी बैकअप वाला ही लैपटॉप खरीदना चाहिए लेकिन आप घर में ही रहते हैं लाइट की कोई प्रॉब्लम नहीं है तो 2 से 3 घंटे बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप खरीद सकते हैं |
  • ग्रॉफीककार्ड – कुछ लैपटॉप में तो पहले से ही ग्राफिक कार्ड होती है लेकिन अगर आप गेमिंग के लिए लैपटॉप ले रहे है तो आपको एक अच्छे प्रोफेसर के साथ -साथ अच्छे ग्राफिक कार्ड की भी जरूरत पड़ती है जैसे की आप 512GB ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप खरीद सकते है अगर आप अपने लैपटॉप में गेमिंग ये सब नहीं करने वाले है लैपटॉप में कोई भी गेम नहीं खेलने है ग्राफिक कार्ड की जरूरत तभी पड़ती है जब आप अपने लैपटॉप में कोई गेम खेलने का ध्यान बना रहे हैं |

तो गाइस इस आर्टिकल में समझ ही गए होंगे की लैपटॉप लेने से पहले किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए अगर ये आर्टिकल आपको थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो एक कमेंट जरूर करें जिससे मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है धन्यवाद आपका |

Leave a Comment