साइबर क्राइम क्या है इससे कैसे बचें 2025

साइबर क्राइम क्या है इससे कैसे बचें 2025 – फ्रेंड्स आये दिन हमें साइबर क्राइम शब्द सुनने को अक्सर मिलते रहता है जिसे सुनने के बाद मन में सवाल आता है की आखिर साइबर क्राइम होता क्या है अगर आप भी साइबर क्राइम से अंजान हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए इस लेख पूरी बातें बताने वाले हैं साइबर क्राइम से आप कैसे बच सकते हैं |

साइबर क्राइम क्या है ?

साइबर क्राइम में इंटरनेट पर ऑनलाइन जो अपराध होता है यानि की ब्लैकमेलिंग क्या जाता है साइबर क्राइम ऐसा अपराध है जिसमे कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करके ठगा जाता है और यह प्रक्रिया ऑनलाइन होता है इसके तहत डाटा लीक , हैकिंग , स्पैमिंग जैसे एक्टिविटीज शामिल है आसान शब्दों में कहें तो इंटरनेट के माध्यम से किसी का पर्सनल डाटा बिना अनुमति के एक्सेस करना और उसका मिसयूज करना ही साइबर क्राइम कहलाता है |

अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति का पर्सनल डाटा चोरी कर लेता है किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करता है पैसा मांगता है ये सब साइबर क्राइम में ही आता है |

साइबर क्राइम से कैसे बचें
इंटरनेट पर हर चीज पर भरोसा न करें जी हाँ हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे है जहाँ एक तिहाई आबादी हर दिन अनजान पर क्लिक करके फ्रॉड का शिकार हो रहा है पैसा गँवा रहा है हालाँकि इंटरनेट पर दिखाई देनेवाला हर लिंक सिक्योर नहीं होता है किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले चेक करें की लिंक के यूआरएल में https में s है या नहीं अगर s है तो सिक्योर माना जाता है |

सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग करें
एक मजबूत एन्क्रिप्टेड पासवर्ड और VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ) के मदद से आप इंटरनेट नेटवर्क को सुरक्षित रख सकते हैं vpn आपके आपके डिवाइस तक पहुँचने से पहले ही सभी ट्रैफिक को एन्क्रिप्टेड कर देता है अगर अगर हैकर डिवाइस पर हमला कर देता है तो वो आपके एन्क्रिप्टेड डाटा के अलावा कुछ भी इंटरसेप्ट नहीं कर सकता है |
जरुरी सलाह :- जब भी कहीं आप जैसे की मेट्रो , मॉल , सिनेमा, हवाईअड्डा में WIFI का उपयोग करते हैं तो हमेशा VPN का प्रयोग करें |

मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें
अक्षर संख्या प्रतीक मिलाकर ही सोशल मीडिया बैंकिंग ऐप्प का पासवर्ड बनायें पासवर्ड मैनेजर के मदद से आप अलग अलग साइट के लिए स्ट्रांग पासवर्ड बनायें इससे फायदा ये होगा की हैकर आपके अकाउंट को हैकर हैक नहीं कर पायेगा जैसे :- RAMesh$%^@123

पॉपअप और धोखाधड़ी वाले ईमेल से सावधान रहें
जब आपके मोबाइल फ़ोन स्क्रीन या विंडो में कोई पॉपअप या स्पैम ईमेल आये आपसे आपका यूजरनाम या पासवर्ड मांगे तो कभी कभी उसके साथ अपना User Name , Password पर्सनल जानकारी कभी भी शेयर न करें याद रखें कोई भी प्रतिष्ठित या स्थापित ब्रांड कभी भी किसी भी पॉपअप ईमेल के जरिये आपके लॉगिन जानकारी नहीं मांगता है |

पहचान संबंधी खतरों से अपनी सुरक्षा करें
पहचान की धमकी पीड़ित से संवेदनशील जानकारी चुराने के लोकप्रिय तरीकों में से एक है हैकर धोखाधड़ी करने के लिए व्यक्तिगत डेटा चुराने के लिए सोशल मीडिया नेटवर्क पर एक सार्वजनिक प्रोफाइल का उपयोग करते हैं आप इन ईमेल और सन्देश के झांसे में बिलकुल भी न आएं अगर आतें है तो पर्सनल जानकारी लीक होने का खतरा हो सकता है |

अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं तो ऐसे में क्या करें |
सबसे पहले 1930 टॉलफ्री नंबर पर कॉल करके आप कंप्लेंट दर्ज करवाएं वो भी (ठगी होने के 72 घंटे पहले) या फिर NCRB पोर्टल पर ऑनलाइन COMLAINT ncrb.gov.in सबमिट करें या फिर लोकल साइबर ठाणे में FIR दर्ज करवाएं इन सब में कंप्लेंट करने के लिए आपको ट्रांसक्शन का स्क्रीन शॉट टाइमिंग सब नोट करके रख लें और सबसे जरुरी बात आपका बैंक अकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक ब्रांच में जाकर फ्रॉर्ड या ठगी होने के बारे में बताएं ये सब स्टेप फॉलो करके आप पैसे को आप वापस ला सकते हैं |

Leave a Comment