750 + सिबिल स्कोर कैसे करें ताकि आसानी से लोन मिल जाये

750 + सिबिल स्कोर कैसे करें ताकि आसानी से लोन मिल जाये –

सिबिल स्कोर क्या है ?
मैं एक BSC स्टूडेंट हूँ मैंने एजुकेशन लोन लेने की कोशिश की लेकिन बैंक ने देने से मना कर दिया यानि की बैंक ने आवेदन रिजेक्ट कर दिया कारण एक ही था सिबिल स्कोर 620 के आस पास था हमारे ही तरह लाखों लोग को लोन या क्रेडिट कार्ड न मिलने की वजह सिर्फ ख़राब सिबिल स्कोर होता है |

इस आर्टिकल में मैं बतानेवाला हूँ-
सिबिल स्कोर कैसे काम करता है , लोन लेने या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से सिबिल स्कोर पर क्या प्रभाव पड़ता है , कुछ स्टेप्स जिससे आपका सिबिल स्कोर 750 + हो जायेगा |

सिबिल स्कोर आखिर काम कैसे करता है –
सिबिल स्कोर 300 से 900 के बिच होता है यह आपकी फाइनेंसियल कंडीशन बताता है |

सिबिल स्कोर 350 से 750 तक कैसे करें –
अगर आपका स्कोर ३५० है तो इसको बढ़ाने के लिए आपको तुरंत कुछ कदम उठाने होंगे |

1.स्टार्टर लोन लें-
अगर आप क्रेडिट कार्ड के मामले में बिलकुल नए हैं या किसी कारण से आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है तो एक छोटा सा पर्सनल लोन लेने पर बिचार करें ब्याज दर थोड़ा ज्यादा हो सकती है लेकिन अगर आप समय पर भुगतान करते रहेंगे तो आप धीरे धीरे अपना सिबिल स्कोर बेहतर कर पाएंगे |

    2.समय पर भुगतान करें-
    अपने लोन की EMI और क्रेडिट कार्ड बिल हर महीने समय पर और पूरी बिल जमा करें बिल जमा न करने से आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है अगर आपको किसी महीने बिल जमा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो नियत तारीख पर कम से कम न्यूनतम राशि जमा करने की कोशिश करें |

    3.अपने ऋण को सिमित करें-
    एक साथ बहुत सारा लोन लेना आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है और लोन लेना मुश्किल हो सकता है |

    4.अपना क्रेडिट उपयोग अनुपात बनाकर रखें-
    अपना क्रेडिट उपयोग अनुपात आपका क्रेडिट और उपयोग किये गए क्रेडिट का अनुपात होता है जिसे आदर्श रूप से 30% कम रखा जाना चाहिए |

    5.अपने ऋणों का निपटान समय पर करते रहें-
    अगर आप अपनी बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं तो बैंक आपके ऋण का निपटान करने की पेशकश कर सकता है एक बार में छोटी से किश्त देकर आपका ऋण चूका हुआ मान लिया जाता है सबसे ज्यादा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है|

    6.अपने ऋण की योजना पहले से बनायें-
    लोन के लिए अवैध तरीके से अवैध करने से पहले आपको emi चुकाते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अपने EMI की गणना पहले से करने के लिए EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें और अपने लोन की पहले से योजना बना लें इस तरह आप समय पर भुगतान कर पाएंगे और अपना सिबिल स्कोर बेहतर कर पाएंगे |

    सिबिल स्कोर चेक कैसे करें
    सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप Paisabazar.com पर जाकर डिटेल्स फील करके चेक कर सकते हैं |

    Leave a Comment