घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें –

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें – अगर आपका भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या लिंक है लेकिन अपडेट/बदलना चाहते हैं तो ये काम अब आप घर बैठे कर सकते हैं बिना आधार सेंटर जाये , इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने होम सर्विस शुरू कर दी है जिसके थ्रू आप घर बैठे ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करवा सकते हैं इस आर्टिकल में कम्पलीट स्टेप बाय स्टेप बतानेवाला हूँ |

घर बैठे आधार मोबाइल नंबर लिंक प्रोसेस –

  • सबसे पहले आपको UIDAI पोर्टल पर आना होगा CLICK HERE
  • नाम वाला बॉक्स में अपना पूरा नाम ENTER करें |
  • फिर अपना फुल एड्रेस टाइप करें |
  • फिर अपने एरिया का पिनकोड ENTER करें |
  • अपना ईमेल आईडी एंटर करें फिर select service पर क्लिक करके IPPB AADHAR SERVICE Select कर लेना है इसमें आपको दो सर्विस मिलती है |
  • UIDAI – MOBILE/EMAIL TO AADHAR LINKING /UPDATE select कर लेना है |
  • फिर Request OTP पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर एंटर क्या है उस पर एक OTP सेंड क्या जायेगा
  • OTP एंटर करें उसके बाद CONFIRM SERVICE REQUEST पर क्लिक करें आपको REQUEST Successfully Submit हो जाएगी साथ ही आपको एक Request Refrence नंबर मिल जायेगा इस Refrence नंबर को कहीं सेव करके रख लें , अपनी Request स्टेटस आप इसी पोर्टल से ट्रैक कर सकते हैं |
  • इसके लिए यहाँ Track Your Request पर क्लिक करेंगे |
  • फिर मोबाइल नंबर या रिक्वेस्ट रेफ़्रेन्स नंबर एंटर करके फेच पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने इसका कम्पलीट स्टेटस आ जायेगा |

इसके बाद इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के तरफ से आपके एड्रेस पर एक गवर्नमेंट एम्प्लॉय विजिट करेगा उसके बाद आपके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक यानि की फिंगरप्रिंट के थ्रू मोबाइल नंबर ईमेल अपडेट कर देगा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं है आपको 50 रूपया आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए चार्ज के रूप में देना होगा अगर आप सिटी यानि की जैसे पटना मुंबई कोलकात्ता बड़े शहरों में रहते हैं तो ये प्रोसेस जल्दी हो जाता है और अगर गावँ में रहते हैं तो ज्यादा टाइम लग सकता है |

तो इस तरह से आप घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं अगर ये आर्टिकल आपको थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो एक कमेंट जरूर करें जिससे मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment