RD अकाउंट क्या होता है RD अकाउंट कैसे खोलें 2025 में – आज की इस आर्टिकल में बतानेवाला हूँ RD अकाउंट होता क्या है और कैसे ओपन करवा सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे हैं |

RD अकाउंट क्या होता है –
RD का मतलब Recurring डिपाजिट होता है यानि की आवर्ती जमा जिसके लिए आप हर महीने या प्रत्येक दिन एक फिक्स अमाउंट जमा करते हैं कोई व्यक्ति फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट , बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक फिक्स टाइम के लिए अकाउंट ओपन करता है हर महीने या प्रत्येक दिन उसमे अमाउंट पे करता है उसीको RD यानि की Recurring deposit कहते हैं Recurring Deposit में सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है सेविंग अकाउंट में जहाँ 2% से 4% ब्याज दिया जाता है तो वहीँ RD अकाउंट में 5% से लेकर 8% तक ब्याज मिलता है जो लोग जॉब करते है उनके लिए RD में अमाउंट फिक्स करना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है हर महीने सेविंग अकाउंट से पैसे कट होते रहते हैं और RD अकाउंट में क्रेडिट होते रहते हैं RD अकाउंट आप मिनिमम 6 महीने से लेकर 10 वर्ष तक के लिए करवा सकते हैं इसमें आप मिनमम 100 रुपये जमा कर सकते हैं RD अकाउंट खोलने से ये फायदा होता है इसमें आप कुछ समय तक थोड़ा थोड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं और आपका RD मेच्योर हो जाता है तो एक बड़ा अमाउंट मिलता है जैसे की अगर आप 3 साल तक 3000 रुपये हर महीने जमा करते हैं और इंटरेस्ट रेट 7.5% है तो 3 साल बाद आपको 121358 रुपये मिलते हैं इसमें से एक लाख आठ हजार रुपये डिपाजिट होता है जबकि 13558 रुपये इंटरेस्ट ब्याज होता है RD अकाउंट से आप कुछ बड़े खर्चे पुरे कर सकते हैं जैसे की घर लेना ,कार लेना ,बच्चो की पढाई लिखाई ,शादी वगैरह |
RD अकाउंट कैसे ओपन करें –
RD अकाउंट आप किसी फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट बैंक या पोस्ट ऑफिस में ओपन करवा सकते हैं RD अकाउंट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ओपन करवा सकते हैं ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक जाना होगा वहां पर आपको एक फॉर्म लेना है RD अकाउंट ओपन करने का , फिर फॉर्म को फिल करके बैंक में सबमिट कर देना है इसके बाद आपका RD अकाउंट ओपन हो जायेगा आप ऑनलाइन भी RD अकाउंट ओपन करवा सकते हैं जिस बैंक में RD अकाउंट ओपन करना है उस बैंक के वेबसाइट पर जाकर अकाउंट ओपन डिटेल्स एंटर कर देना है उसके बाद RD अकाउंट ओपन हो जायेगा |
RD अकाउंट आप किसी के भी नाम से ओपन करवा सकते हैं छोटे बच्चो के नाम से या अपने नाम से या पेरेंट्स के नाम से जब एक बार आपका अकाउंट ओपन हो जाता है तो उसमे आपको हर महीने पैसे जमा करने होते हैं जो की आपके सेविंग अकाउंट से कट होते रहता है अगर आप RD अकाउंट में लेट से पैसे जमा करते हैं तो बैंक आपसे कुछ पेनल्टी भी लगा सकती है जो की 1% तक हो सकता है |
RD/FD में कौन अच्छा है –
FD अकाउंट में आप एक टाइम के लिए बड़ा अमाउंट फिक्स कर देते हैं जबकि RD अकाउंट में आप थोड़ा थोड़ा पैसे प्रत्येक दिन या हर महीने जमा कर सकते हैं ब्याज आपको RD और FD पर बराबर ही मिलता है 6% से लेकर 8% तक तक ब्याज मिलता है दोनों ही डिपाजिट को आप बिच में आप कभी भी तुड़बा सकते हैं जिसमे बैंक आपके ऊपर कुछ पेनल्टी लगाती है और हाई इंटरेस्ट नहीं मिल पता है इन दोनों अकाउंट में से RD अकाउंट ज्यादा बैटर होता है
क्योंकि RD में आप थोड़ा थोड़ा अमाउंट जमा करते हैं और आपको एक बड़ा अमाउंट मिल जाता है तो वहीं FD अकाउंट में शुरू में ही एक बड़ा अमाउंट जमा करना पड़ता है जो ज्यादातर लोग अफोर्ड नहीं कर पाते हैं |
अगर ये आर्टिकल आपको थोड़ा भी USEFUL लगा हो तो एक कमेंट जरूर करना क्योंकि आपके हर एक कमेंट से मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |