Pnb Atm Card Online Apply -क्या आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक हैं और आपका atm card खो गया है तो ऐसी स्थिति में आप घर बैठे Online Atm कार्ड अप्लाई कर सकते हैं बिना ब्रांच विजिट किये | अप्लाई करने के १५-२० दिनों के बाद आपके पते पर atm card बाय पोस्ट डिलीवर कर दिया जायेगा |
PNB का Atm Card ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन ऐप्प होना चाहिए PNB one ऐप्प से आप मात्र 2 मिनट में ATM Card अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको PNB One App में रजिस्ट्रेशन करना होगा pnb one ऐप्प में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है इस वीडियो पर क्लिक करके आप देख सकते है PNB One एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कैसे क्या जाता है | CLICK HERE
Pnb One Registration Process –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से pnb one app इनस्टॉल करें
- proceed to login पर क्लिक करें
- new user पर click करें
- Registration with debit card पर click करें
- फिर ok पर click करें
- अकाउंट नंबर enter करें फिर मोबाइल & इंटरनेट बैंकिंग सर्विस सेलेक्ट करें उसके बाद view & transaction पर click करें
- फिर नीचे की और Terms & Conditions बॉक्स पर click करें उसके बाद continue पर click करें फिर बैंक में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसपर otp जायेगा otp fill करें और continue पर click करें
- फिर डेबिट कार्ड नंबर और ४ अंकों का पिन enter करें उसके बाद submit पर click करें
- Tpin का ऑप्शन आएगा 4 अंकों का Tpin एंटर करें उसके बाद Confirm Tpin में वही Tpin एंटर करें और सबमिट पर click करें
- सबमिट पर click करते ही success का इंटरफ़ेस आएगा Registration Sucessful Your User Id Is ABC१२३४५६ इस user id को नोट करके रख लें
- क्योंकि इसी user id के थ्रू लॉगिन होगा
- फिर निचे की और sign in पर click करें उसके बाद proceed to login पर click करना है अभी जो user id आपको मिला था वही user id यहाँ enter करें फिर sign in पर click करें
- verify your mobile number का ऑप्शन आएगा सिम कार्ड select करें उसके बाद निचे की ओर continue पर click करें
- फिर registered mobile number पर otp आयेगा उस otp को यहां fill करें और निचे की ओर continue पर click करें
- सेट Mpin का ऑप्शन आएगा 4 digit mpin एंटर करें उसके बाद निचे की ओर सबमिट पर क्लिक करें
- Success Mpin set successfully का interface आयेगा निचे की ओर sign in पर click करें आपके सामने 4 digit mpin डालने का ऑप्शन आएगा Mpin एंटर करें उसके बाद PNB One एप्लीकेशन में successfully जायेंगे
PNB Atm Card Apply Process 2025 –
- search icon पर click करें –
- apply for new debit card पर click करें
- अकाउंट नंबर पर click करके अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें और निचे की ओर account holder का नाम लिखें फिर continue पर click करें
- फिर 4 अंकों का Tpin enter करें अगर आप Tpin भूल चुके हैं तो Forgot Tpin पर click करके एक नया Tpin सेट कर सकते हैं
- Tpin enter करने के बाद success का interface आएगा Dear Customer Request For Debit Card Submitted successfully
- आपका atm card ऑनलाइन successfully apply हो गया है आपको 15 -20 दिनों तक इंतजार करना है उसके बाद आपके address पर By Post सेंड कर दिया जाएगा
पंजाब नेशनल बैंक में atm card अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से एटीएम कार्ड apply कर सकते हैं निचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं | Atm Card मिल जाने के बाद आप घर बैठे pnb one ऐप्प की मदद से Atm Card का पिन भी बना सकते हैं |
PNB Atm Card Pin Generate Process –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में मैसेज बॉक्स open करें
- start chat यानि की +Icon पर click करें
- फिर 9264092640 इस नंबर पर एक मैसेज send करना है मैसेज में लिखना है capital letter में DCPIN1234567888888888 उसके बाद Space देकर 16 अंकों का atm card नंबर enter करना है उसके बाद इस message को send कर देना है उसी नंबर से message भेजना है जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है
- कुछ समय इंतजार करने के बाद आपके मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक मैसेज आएगा जिसमे 6 अंकों का otp लिखा रहेगा इसी otp के माध्यम से आप Green Pin Generate कर सकते हैं ये otp 72 घंटे तक valid रहता है
- अपने फ़ोन में pnb one ऐप्प open करें
- 4 Digit Mpin एंटर करें उसके बाद successful login हो जायेगा
- निचे Scroll करें और card में जाकर Debit Card पर click करें
- फिर Generate Pin पर click करें
- अकाउंट नंबर पर click करके अकाउंट नंबर select करें उसके बाद continue पर click करें
- Debit Card No. ,Expiry Month,Year Enter करें उसके बाद मोबाइल पर आया 6 Digit otp enter करें उसके बाद continue पर click करें
- अब आपको 4 Digit Atm Card Pin Enter कर देना है उसके बाद submit पर क्लिक करना है
- Submit पर click करते ही successful का मैसेज आएगा Your Debit Card Pin Has Been Set .