Bajaj FInserv Card Kaise Banaye –बजाज फाइनेंस कार्ड ये एक ऐसा कार्ड है जिसके थ्रू आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किस्तों पर सामान को खरीद सकते है और इसमें No Cost EMI की सुविधा भी दी जाती है यानि की प्रोडक्ट जितने भी रुपये का है उतने ही रुपये देना है कोई अलग से चार्ज नहीं देना होता है |
जैसे की आपको एक स्मार्टफोन खरीदना है जिसकी कीमत मान लो 10000 रुपये है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप Bajaj Insta EMI Card से बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए जीरो कॉस्ट पर वह 10000 की मोबाइल ले सकते हैं और हर महीने Bajaj Insta EMI की किश्त पे कर सकते हो |
Read Also- Bajaj Finserv Card Apply
Bajaj Finserv Insta EMI Card में 3 लाख रुपये तक की लिमिट मिलती है जो आपके Cibil Score के ऊपर निर्भर करती है जितना अच्छा सिबिल स्कोर रहेगा उतनी ही ज्यादा लिमिट मिलेगा 3 लाख रुपये का उपयोग आप भारत के 3500 + शहरों में १.५५ लाख EMI Network पार्टनर स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं आपको खरीदारी के लिए 5 साल यानि की 60 महीने तक की पुर्नभुगतान अवधि भी चुनने का विकलप होता है |

Bajaj Insta EMI Card के फायदे –
- ये 100 % Digital Process है पूरा का पूरा काम ऑनलाइन होगा |
- सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से बनेगा |
- Fast Pocessing है जिससे सिर्फ 10 -15 मिनट में कार्ड बन जायेगा |
- १.५ MIllion + Product इस कार्ड के द्वारा खरीद सकते हैं |
- २ Lakh + स्टोर्स है जहाँ Insta EMI Card Accept किया जाता है |
- ५००० + बड़े शहरों में इस कार्ड के द्वारा शॉपिंग कर सकते है |
निष्कर्ष – Bajaj Insta EMI Card को ऑनलाइन अपने फ़ोन से बना सकते हैं जिसमे आपको 3 लाख रुपये तक की लिमिट मिलती है और इस कार्ड को २ लाख से भी ज्यादा स्टोर्स पर 5 Million से भी ज्यादा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं |
Bajaj Insta EMI Card आखिर बनेगा कैसे 2025 में –
Bajaj Insta EMI Card बनाना बहुत ही आसान है सिर्फ आधार और पैन नंबर से ये कार्ड ऑनलाइन बन जाता है |
Bajaj Insta EMI Card Apply Process 2025 –
- दिया गया लिंक पर क्लिक करके Bajaj Insta EMI Card पर जाएँ | Click Here
- अपना मोबाइल नं और Otp डालकर आगे बढ़ें |
- अपनी डिटेल्स भरें जैसे की नाम ,जनम तिथि, पैन नंबर ,पिनकोड ,एड्रेस |
- Insta EMI Card की Pre approved लिमिट शो करेगी |
- कार्ड इशू के लिए Ekyc करनी होगी आगे बढें |
- अपना आधार नंबर और otp डालकर आगे बढ़ें |
- DigiLocker का Pin डालें या Forget पर क्लिक करके एक नया पिन सेट करें |
- Kyc डिटेलस शो करेगी जैसे की नाम,फोटो ,और जनम तिथि |
- इसके बाद इशू करने के लिए One टाइम Fee 530 रुपये जमा करें |
- कार्ड की एक्टिवटे करने के लिए Active Now पर क्लिक करें फिर बैंक अकाउंट डिटेल्स भरें , अकाउंट Type , Registration Mode सेलेक्ट करें उसके बाद Proceed पर click करें |
- अकाउंट की सारी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद नीचे के और Terms & Conditon पर क्लिक करें फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक करें |
- डेबिट कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए यहाँ पर आपको कार्ड नंबर,एक्सपायरी मंथ ,ईयर ,फिर कार्ड होल्डर का नाम एंटर करें 118 रुपये एक्स्ट्रा Pay करना होगा Pay करने के लिए मेक पेमेंट पर क्लिक करें फिर आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा otp फील करें और मेक पेमेंट पर क्लिक करें emandate का प्रोसेस Successful Complete हो जाएगा |
- फाइनली देख सकते हो Bajaj EMI Card की सारी डिटेल्स शो कर रहा है ये कार्ड पूरी तरह से एक्टिवटे कर दिया गया है |
Bajaj Insta EMI Card Activate हो जाने के बाद अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से Bajaj Finserv Application डाउनलोड करके इस कार्ड को Manage कर सकते हैं Bajaj EMI Card बनाने का पूरा प्रोसेस इस वीडियो बताया गया है WATCH NOW