EMI क्या होता है EMI पर कोई सामान कैसे लें

EMI क्या होता है EMI पर कोई सामान कैसे लें – अगर आपने बैंक या क्रेडिट कार्ड के द्वारा Business Loan , Home Loan , Personal Loan , Education Loan लिया है या किसी भी प्रकार का लोन लिए हैं या EMI पर लेने का विचार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में कम्पलीट जानकारी बताने वाला हूँ EMI Calculation की पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक आपके रुपये के जरिये ही लोन वसूल करती है आप अमेज़न फ्लिपकार्ट मीशो और अन्य शॉपिंग वेबसाइट से भी ऑनलाइन सामान EMI पर ले सकते हैं शॉपिंग वेबसाइट भी ऑनलाइन EMI के थ्रू पेमेंट करने का ऑप्शन देती है |

EMI क्या होता है ?

EMI का फुलफॉर्म Equated Monthly Installment होता है इसकाो हिंदी में मासिक किस्ते भी कहते हैं सामान खरीदने , या लोन चुकाने पर जो भी मासिक किस्तें भुगतान करते हैं उसे ही EMI कहते हैं | EMI पर एक्स्ट्रा दिया जाने वाला अमाउंट को ही इंटरेस्ट ब्याज कहते हैं अभी के समय में हर किसी को को लोन की जरुरत पड़ जाती है लोन में आपको पुरे पैसे एक साथ मिल जाते हैं लेकिन जब आपको लोन चुकाना होता है तो आप एक साथ पुरे रुपये नहीं चूका सकते हैं इसको आसान करने के लिए बैंक EMI का ऑप्शन देती है ,जिसके जरिये आप हर महीने भुगतान करके अपने लोन को आसानी से चूका सकते हैं जब आप लोन के पैसे चूकते हैं तो मूलधन के साथ ब्याज भी शामिल होता है |

EMI कैसे काम करता है –

आपने जो भी लोन लिया है उसके टाइम पीरियड के हिसाब से उसको कुछ भागो में बाँट दिया जाता है इसके साथ ही लोन की राशि यानि की ब्याज को टाइम पीरियड की हिसाब से बांटकर मासिक किस्तों में जोड़ दिया जाता है जैसे की आपने 1 साल यानि की 12 महीने के लिए किसी बैंक से 2 लाख रुपये का लोन लिया है तो इसमें बैंक 12 % का ब्याज लेती है तो आपको एक महीने के लिए 8885 रुपये पे करना होगा , EMI का कैलकुलेशन emicalculator.net वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं emi कैलकुलेशन करने के लिए अपने फ़ोन में गूगल ओपन करेंगे गूगल में टाइप करना है emicalculator.net उसके बाद enter पर क्लिक करना है ये वेबसाइट फ़ोन में ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा | होम लोन , पर्सनल लोन , कार लोन आप जो भी लोन लेना चाहते हैं यहाँ पर सेलेक्ट करेंगे जैसे की आप होम लोन ले रहे हैं और उसकी emi कैलकुलेशन करना चाह रहे हैं तो यहाँ पर होम लोन पर क्लिक करेंगे सबसे पहले होम लोन का अमाउंट enter करना है की आप कितने अमाउंट का लोन ले रहे हैं जैसे की अगर आप 100000 रुपये का लोन लेना चाह रहे हैं उसके बाद इंटरेस्ट रेट में आप जो लोन ले रहे हैं उसमे बैंक आपसे कितना परसेंट इंटरेस्ट ले रही है है टाइप कर देना है उसके बाद लोन tenure में आप कितने ईयर के लिए लोन ले रहे हैं यहाँ एंटर कर देंगे उसके बाद आप निचे की ओर देख सकते हैं EMI Calculation आ गया है यहाँ पर आप देख सकते हैं लोन की EMI इतने रुपये पर मंथ होगी यानि यानि आपको हर महीन हर महीने इतने रुपये पेमेंट करना होगा तो इस तरह से आप किसी भी EMI को कैलकुलेट कर सकते हैं |

EMI पे कैसे करते हैं –

emi यानि की मासिक किस्तें दो तरह से भुगतान किया जाता है जिसमे पहले तरीका ऑनलाइन है और दूसरा तरीका ऑफलाइन का है | emi के ऑनलाइन भुगतान करने के तरीके में आपको लोन लेते समय ही क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स या चेक डिटेल्स लिया जाता है ऑनलाइन हर महीने आपके अकाउंट से emi amount औटोमैटिक कट होते रहता है | दूसरे ऑफलाइन तरीके में आपको बैंक जाकर नकद पैसो का भुगतान करना होता है ऑनलाइन तरीका ही सबसे बेस्ट होता है |

तो फ्रेंड्स आप इस आर्टिकल में समझ ही गए होंगे की EMI क्या होता है और EMI का कैलकुलेशन कैसे करते हैं अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो एक कमेंट जरूर करें जिससे मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है धन्यवाद आपका |

Leave a Comment