FD क्या होता है FD कैसे करते हैं 2025 में – सबसे पहले ये जान लेते हैं की FD होता क्या है FD का मतलब फिक्स्ड डिपाजिट होता है जब कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में एक समय के लिए कोई पैसा जमा करता है उसे हम FD कहते हैं FD में जो भी पैसा जमा किया जाता है उस पर बैंक सेविंग्स अकाउंट के तुलना में ज्यादा ब्याज देती है जैसे की सेविंग्स अकाउंट में 3 % से लेकर 6 % तक व्याज देती है जबकि फिक्स्ड डिपाजिट में 6 % से लेकर 10 %तक व्याज मिलता है अभी पंजाब नेशनल बैंक , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , HDFC बैंक , ICICI बैंक और भी बहुत से बैंक में FD Facility available है आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोल कर FD यानि की फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते हैं |

FD अकाउंट कैसे खोलें –
FD अकाउंट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ओपन करवा सकते हैं ऑफलाइन FD करने के लिए आपको जिस भी बैंक में FD करना है उस बैंक में आपका एक अकाउंट होना चाहिए पहले से बैंक में विजिट करना है फिर वहां से आपको एक FD फॉर्म ले लेना है फॉर्म में आपको अपना फुल डिटेल्स फील करना है सबसे पहले ब्रांच का नाम एंटर करना है उसके बाद अकाउंट नंबर लिखना है फिर अपना फुल नाम एंटर करना है फिर कस्टमर आईडी नंबर लिखना है इसके बाद जहाँ ब्लेंक है वहां अपने ACCORDING सोच समझ कर फील कर लेंगे | CLICK HERE
FD के फायदे और नुकसान –
FD में इन्वेस्टमेंट 100 % सिक्योर रहता है इसमें रिस्क का कोई खतरा नहीं रहता है जैसे ही आपका FD का टाइम पीरियड पूरा होता है मेच्योर होता है तो मूलधन + व्याज आपके बैंक में क्रेडिट कर दिया जाता है |
इसमें सेविंग अकाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है इसका – Point ये है की FD का टाइम पूरा होने से पहले ही अगर आप FD को तोड़बा लेते हैं पैसा निकल लेते हैं तो ऐसे में आपको हाई इंटरेस्ट नहीं मिलेगा जैसे की मान लीजिये आपने 10 साल के लिए कोई FD क्या है और अगर आप एक साल के भीतर FD तोड़बा देते हैं और उससे पैसे निकाल लेते हैं तो बैंक आपसे पेनल्टी भी लगता है और आपको इंटरेस्ट भी काफी काम मिलता है |
अगर आप एक साल में अपनी FD से 10000 रूपये से ज्यादा इंटरेस्ट कमाते है तो आपसे RBI 10 % का टैक्स काट लेती है ये 10 % टैक्स बचाने के लिए आपको अप्रैल महीने में 15G फॉर्म फील करके बैंक में जमा कर देने हैं अगर आप सीनियर सिटीजन है यानि की आपका उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है तो आपको 15H फॉर्म फील करके बैंक में जमा कर देने हैं , FD आप किसी भी बैंक , फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट , पोस्ट ऑफिस में ओपन करवा सकते हैं |
FD से पैसे डबल कैसे करते हैं –
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की FD इंटरेस्ट व्याज ज्यादा मिलता है और व्याज से ही आपके पैसे बढ़ते हैं पैसे डबल होते हैं आपका पैसा कितने दिनों में डबल होगा ये आपके बैंक के ऊपर निर्भर करता है की आपको वो कितना इंटरेस्ट रेट दे रहा है आपका बैंक आपको जो भी इंटरेस्ट रेट दे रहा है उसे आपको 72 से भाग देना है जो भी रिजल्ट आता है उतने ही साल तक अगर आप FD करते हैं तो आपका पैसा डबल हो जाता है जैसे की अगर आपका बैंक 8 % इंटरेस्ट रेट दे रहा है तो पैसा 9 साल में डबल हो जायेगा अगर आप 10 लाख रुपये का FD करते हैं 9 सालों के लिए तो 9 सालों के बाद आपको 20 लाख रुपये मिलेंगे |
FD कराते समय ध्यान में रखें ये बातें –
बैंक में रखा आपका पैसा 100% सिक्योर नहीं होता है बैंक में आपके जितने भी पैसे जमा रहते हैं उसमे से 5 लाख रुपये सरकार गारंटी लेती है अग बैंक का दिवालिया हो जाता है तो 5 लाख रुपये वापस मिलने की गारंटी होती है बाकि का पैसा लोस्स में चला जाता है |