Youtube से पैसे कैसे कमाएं ?

youtube se paise kaise kamaye – आज की इस आर्टिकल में YouTube चैनल से पैसे कमाने का complete Process बतानेवाला हूँ Youtube से पैसे कैसे कमाएं ? सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा यूट्यूब चैनल आप मोबाइल से बना सकते हैं यूट्यूब चैनल बनाते समय चैनल में Logo , Cover Photo , Descriprtion ऐड करना होता है इसके बाद आपको एक ऐसा टॉपिक चुनना है जिस पर आपकी अच्छी नौलेज हो पकड़ हो |

फिर आपको उसी टॉपिक पर वीडियो बनाने हैं आपको डेली वीडियो अपलोड करना होगा वीडियो बनाने के लिए आपके पास माइक ,कैमरा होना चाहिए ये जरुरी नहीं है की कैमरा होना ही चाहिए आप एक स्मार्टफोन से भी अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं उसके बाद रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो को एडिट करना होगा वीडियो एडिट करने के लिए आप VN App ,Kinemaster , Filmora ऐप्प यूज़ कर सकते हैं इसके बाद आपको YouTube Partnership के लिए अप्लाई करना होगा इसके लिए आपको एक Target Complete करना होता है आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 SUBSCRIBERS और 4000 घंटे का Watchtime होना चाहिए 4000 घंटे का watchtime मीन्स 180000 के आस पास views होना चाहिए वो भी 365 दिनों के अंदर एक बार आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का watchtime और 1000 subscribers Complete हो जाये तो Youtube Partnership Program के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें यूट्यूब आपके चैनल को रिव्यु करता है की आपके यूट्यूब चैनल किसी पालिसी का violation तो नहीं कर रहा है और आप कोई कॉपीराइट कंटेंट तो यूज़ नहीं कर रहे हैं अगर आपके यूट्यूब चैनल सही पाया जाता है तो उस चैनल को यूट्यूब approve कर देता है एक बार यूट्यूब चैनल approve हो जाने के बाद आपकी यूट्यूब चैनल से earning शुरू हो जाती है यूट्यूब हमें पैसे किसलिए देता है पैसे सिर्फ व्यूज के देता है जो भी वीडियो आप यूट्यूब पर अपलोड करते हैं वीडियो में ads चलने लगते हैं ads के पैसे हमें यूट्यूब देता है YouTube पार्टनरशिप प्रोग्राम में जितने पैसे यूट्यूब को ads के मिलते हैं यूट्यूब 45% रखता है और हमें 55% देता है | जब आप अपने चैनल को यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम के लिए सबमिट करते हैं तो तभी एक adsense अकाउंट बनाना पड़ता है आप अपने यूट्यूब चैनल से महीने में जितने भी पैसे कमाते हैं |

वो सरे पैसे अगले महीने की 12 तारीख को Google adsense अकाउंट में ऐड कर दिया जाता है ये पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने के लिए एक कंडीशन है ये पेमेंट कम से कम 100 डॉलर का होना चाहिए अगर आपकी महीने की earning 100 डॉलर से कम की हुई है तो ये earning होल्ड कर दिए जाते हैं जब अगले महीने का पेमेंट आएगा तो दोनों मिलाकर 100 डॉलर हो जाता है तो आपके बैंक अकाउंट में automaticallly ट्रांसफर कर दिए जाते हैं | तो ये पूरा प्रोसेस है यूट्यूब से कमाई करने का | अगर
वीडियो पर व्यूज USA देश से आता है तो कमाई ज्यादा होती है जबकि इंडिया से जो व्यूज आते हैं उससे कुछ कम कमाई होती है इसके बाद महीने की 21 तारीख को ये पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है यूट्यूब से जो भी पैसा आप कमाते हैं उसमे ITR भी फाइल करनी होती है टैक्स भी देना होता है | यूट्यूब पर आने से पहले आपके पास पेशेंस होना चाहिए यानि की धैर्य रखना होगा समय देना पड़ेगा यूट्यूब पर हर कोई सक्सेस नहीं हो पाता है कारन हर किसी को जल्दी है पैसे कमाने की | लेकिन यूट्यूब कहता है अपना 100% दीजिये और पैसे ले जाइये | अगर आप रेगुलर कंटेंट अपलोड करते हैं तो आपका चैनल जल्दी ग्रो हो जाता है आपके वीडियो पर व्यूज लाइक्स कमेंटस और शेयर जितने ज्यादा आएंगे उतना ही आपका चैनल ग्रो करेगा |

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो एक अच्छा सा कमेंट कर दीजिये | ये आर्टिकल शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment